कौशाम्बी...लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आईजी जोन प्रयागराज ने जायजा लिया।तैयारियों का निरीक्षण करते हुए संबंधित के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम कौशाम्बी पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया।इस दौरान आईजी जोन प्रयागराज को पुलिस कार्यालय कौशाम्बी में गार्द द्वारा सलामी दी गई। आईजी ने एसपी के साथ लोकसभा चुनाव नामांकन स्थल का निरीक्षण किया तथा समुचित सुरक्षा व्ययस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।तत्पश्चात दुर्गा भाभी सभागार में एसपी सहित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं चुनाव सेल के साथ लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी अशोक कुमार वर्मा एवं सीओ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे हैं।
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम ने लिया जायजा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments