..हंडिया थाना क्षेत्र के मंदर गांव में बीते 2 दिन पूर्व मां के पास सोते समय डेढ़ साल की मासूम बच्ची रंजना की हत्या कर लाश को नजदीक तालाब के पास फेंक दिया था । उपरोक्त घटना का हंडिया पुलिस ने खुलासा करते हुए सूरज उर्फ लाली पुत्र राम गरीब निवासी ग्राम मंदिर को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर सूरज ने बताया कि मेरी पत्नी अनीता व महेंद्र के बीच नाजायज संबंध थे जिसको लेकर मेरी पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी उसी बात को लेकर मैं महेंद्र की पुत्री की गमछे से गला घोट कर हत्या की और दोनों टांगों को चीर दिया। मृतक रंजन के पिता महेंद्र व सूरज चचेरे भाई हैं और रिश्ते में ममेरे साढ़ू भी है इसी कारण महेंद्र सूरज की पत्नी जो साली लगती थी जिसके कारण वह हमेशा अनीता से बातचीत करता था इसी से सूरज चीढ़ता था और घटना से 8 दिन पूर्व दोनों में विवाद भी हुआ था जिसको लेकर सूरज की पत्नी मायके चली गई थी जिससे नाराज होकर सूरज ने हत्या को अंजाम दिया। हंडिया पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रविवार, 21 अप्रैल 2024
प्रयागराज / डेढ़ साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या करने वाला चाचा गिरफ्तार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments