Breaking

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

मौका दिया तो वेस्ट यूपी को बनाएंगे अलग राज्य मेरठ में होगी हाईकोर्ट बेंच: मायावती

मेरठ।उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती सोमवार को क‌ई सालों बाद मेरठ की क्रांतिकारी धरती पर पहुंचीं।मायावती ने हापुड़ रोड पर अल्लीपुर में जनसभा को संबोधित किया।मायावती ने पार्टी प्रत्याशी देवव्रत त्यागी को वोट करने की अपील की।बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि यदि जनता ने हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका दिया तो सबसे पहला कार्य है उत्तर प्रदेश का बंटवारा करके पश्चिम उत्तर प्रदेश बनाया जाएगा। 
मायावती ने कहा कि लखनऊ बेंच की तर्ज पर मेरठ में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की जाएगी। सभी बेरोजगार, दलित, मुस्लिम, गरीब, युवाओं को स्थाई रोजगार यानी सरकारी नौकरी दी जाएगी। मायावती ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को भी गन्ने का उचित मूल्य दिलाने का आश्वासन दिया।बसपा मुखिया मायावती ने भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और विपक्षी दलों की सहयोगी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सभी राजनीतिक दलों ने के गरीब लोगों के साथ अन्याय किया है। मायावती ने कहा संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments