Breaking

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

कौंधियारा के खीरी ग्रामसभा में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

प्रयागराज कौंधियारा  विकासखंड कौंधियारा के खीरी ग्रामपंचायत में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का  संचालक जगतपाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन  ग्रामप्रधान कविता कुशवाहा तथा मनोज सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंo उज्जवल रमण सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संगीत के साथ किया गया। पूर्व मंत्री उज्जवल रमण ने बाबा साहब के जीवनकाल के बारे में परिचय देते हुये बताया की आंबेडकर जी का सपना तभी साकार होगा जब सभी लोग शिक्षित होंगे तथा चुनाव के बारे में जनता को संबोधित करते हुये कहा की इस बार सभी लोग मिल कर अपने मतों का दान कर नई सरकार बनाए। उज्जवल रमण ने आये हुये सभी ग्रामवासी तथा सम्मानित लोगो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने उज्जवल रमण का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामसभा  प्रधानपति ओम प्रकाश कुशवाहा, जिला महिला प्रकोष्ट गीता भारतीया ,राम धनी पाठक ,सुखेन्द्र सिंह, विनय कुशवाहा, विजय शंकर मिश्रा, शिव सूरत शुक्ला सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments