प्रयागराज: संगम तट स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में मंगलवार को हनुमान अवतरण दिवस पर महाभिषेक होगा। सुबह दस बजे हनुमान जी का पूजन और महाभिषेक के साथ-साथ छप्पन भोग और महाआरती होगी। 51 ब्राह्मण और आचार्यों की ओर से हनुमान जी का महाश्रृंगार किया जाएगा।बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया कि मंगलवार को भगवान हनुमान का अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में भी हर साल की तरह इस बार भी भव्य तरीके से महाश्रृंगार और महाभिषेक होगा। आकर्षक पुष्प से मंदिर का श्रंगार किया गया है। 108 लीटर दूध, 31 लीटर दही, 11 किलो गो घी, 11 किलो शहद, 11 किलो रस और 51 किलो पंचामृत इत्यादि से सुबह अभिषेक किया जाएगा। वहीं, शाम 4.30 को बड़े हनुमान जी का श्रृंगार किया जाएगा और महाआरती होगी, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण भी स्वरूप में दर्शाए जाएंगे। इस दौरान मंदिर परिसर में पूड़ी सब्ज़ी का भंडारा भी लगाया जाएगा।वहीं, भक्तों को धूप से बचाने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गई थी। महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया कि बड़े हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए तैयारी की गई है।
सोमवार, 22 अप्रैल 2024
प्रयागराज / हनुमान जन्मोत्सव संगम स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में आज महाभिषेक

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments