● जागरूकता बाइक पर सवार होकर सीडीओ बोले-लोकतंत्र के महापर्व में होनी चाहिए सभी की भागीदारी
लखीमपुर खीरी 05 अप्रैल। मतदाता जागरूकता आईकॉन बेसिक के शिक्षक एसपी सिंह बने हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उन्होंने अपनी बाइक पर स्लोगन लिखाए। साथ ही मतदाता शपथ, जागरूकता पोस्टर तैयार किए। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने उनके इस प्रयास को देखकर मतदाता जागरूकता आईकान बनाने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने उनकी बाइक पर सवार होकर कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। शिक्षक एसपी सिंह अपनी बाइक से जिले के सभी मतदान बूथों पर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह, एसडीएम रेनू मिश्रा, राजीव निगम, प्राचार्य डाइट बृजभूषण चौधरी, बीएसए प्रवीण तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments