दिल्ली बरेली, बरेली लखनऊ के बीच दैनिक यात्रियों की सुविधा और इन मार्गो पर चल रहीं ट्रेनों में अनारक्षित श्रेणी की कम बोगियों के लगे होने के चलते सामान्य यात्रियों को हो रही परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से रेलवे मेमू ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है जो निःसंदेह ही स्वागत योग्य है।
ऐसे में लखनऊ बरेली वाया लखीमपुर-पीलीभीत मार्ग पर भी दैनिक गाड़ियों विशेषकर लम्बी दूरी की कुछेक ट्रेनें जो दिल्ली, मुंबई, जयपुर आने जाने की सुविधा प्रदान कर सकें एवं मेमू ट्रेनों का संचालन करके रेलवे इस नए ब्रॉडगेज लाईन के क्षेत्रीय यात्रियों को भी सुविधा देकर उनकी वर्षों की जरूरत और मांग को पूरा कर सकता है ऐसा ही कहना है नगर के समाजसेवी राम मोहन गुप्त का।
यूं तो हाल ही में इस नए ब्रॉड गेज रेल मार्ग पर करीब तीन जोड़ी समर स्पेशल चलाई गईं हैं पर इनसे क्षेत्रीय नागरिकों और दैनिक यात्रियों को कोई विशेष लाभ नहीं प्राप्त हो पा रहा है जिसका प्रमुख कारण इनका सप्ताह में एक या दो बार आवागमन और सीधे लखनऊ बरेली से होकर न गुजरना।
कुछ दिन पूर्व जनपद के व्यापारियों और समाज सेवियों ने भी दिल्ली, मुंबई, अयोध्या, अमृतसर, कानपुर आदि के लिए भी वाया लखनऊ, बरेली, मथुरा ट्रेनों की मांग की थी वर्षों से रेलवे की बड़ी लाईन से बड़े बड़े सपने देखने वाले इस क्षेत्र के निवासियों और यात्रियों की आस जल्द पूरी हो सकेगी ऐसी सुखद कल्पना को मूर्तरूप में कब साकार किया जा सकेगा इसका सभी की बेसब्री से इंतजार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments