प्रयागराज। पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी की दहशत के बारे में वहां का रहने वाला हर शख्स जानता है। उसने अपने बेटे अब्बास अंसारी को भी, वो सभी चीजे सिखाई, जिसका उसे बादशाह कहते थे। उसने अपने बेटे अब्बास अंसारी को प्रोफेशनल शूटिंग से लेकर, राजनीति में आने तक,तमाम चीजे सिखाई। तो आइऐ जानते है, मुख्तार के बेटे की उन तमाम करतूतों के बारे में, जिसे उसने अपने बाहुबली पिता से विरासत में सिखी थी।अब्बास अंसारी का जन्म 12 फरवरी, 1992 में हुआ। उसने पिता के ही राह पर चलते हुए, शूटिंग सिखी। एक वक्त ऐसा भी आया जब उसका नाम शूटिंग की दुनिया में गूंज रहा था और उसकी गिनती भारत के भविष्य के सितारों में होती थी। अब्बास, खुद भी ओलिंपिक मेडल जीतने के सपने देखता था। उसके फेसबुक पेज पर तमाम ऐसी तस्वीरे अपलोड है, जो उसके शूटिंग के समय की है। अब्बास शॉटगन से शूटिंग किया करता था। उसने कई टूर्नामेंट में मेडल भी जीते थे। बाद में उस पर गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने का आरोप लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2013 में 55वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के इवेंट के जूनियर वर्ग में अब्बास ने गोल्ड मेडल जीता था। बाद मै उसने सीनियर लेवल पर भी गोल्ड मेडल जीता। वह 2016 रियो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने का सपना भी देखता था।कहते हैं कि 2014 में हुए एक सड़क हादसे की वजह से वह खेल छोड़कर परिवार की पार्टी कौमी एकता दल से राजनीति में शामिल हो गया। बाद में उसने 2017 में बीएसपी का दामन थामा, और घोसी की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। फिर उसने मऊ से 2022 में विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल भी की।अब अब्बास अंसारी,अपने पिता के बुरे कामो की सजा भुगत रहा है। उसे मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
बुधवार, 3 अप्रैल 2024
मुख्तार अंसारी का वह बंदूकबाज विधायक बेटा, शूटिंग की दुनिया का बेताज बादशाह
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments