Breaking

सोमवार, 8 अप्रैल 2024

हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौड़िहार में  बाइक बेचने की हिस्सेदारी को लेकर विवाद हुआ और हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर हत्या कर दी गई। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है। सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुच गयें और घायल हिस्ट्रीशीटर को एसआरएन ले जाया गया जहां चिकित्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस को सूचना मिली की कौड़िहार में एक निजी अस्पताल के पीछे ऋतुराज सिंह निवासी रामपुर, फरीदपुरको गोली लगी है। पुलिस पहुंची तो देखा कि ऋतुराज लहूलुहान पड़ा था। पूछताछ पर पता चला कि उसके दो-तीन लोग मोटरसाइकिल से आये और गोली मार कर चले गये।  गोली उसके प्राइवेट पार्ट के पास लगी है। काफी देर तक घायल पड़े रहने के कारण उसका बहुत अधिक खून बह गया था। पुलिस ने घायल को एसआरएन अस्पताल भेजा। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही कि उसे गोली खुद से लगी है या साथ में बैठे लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान गोली चली और हिस्ट्रीशीटर को लगी।
 एसीपी ने बताया कि नवाबगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर  की गोली लगने से मौत हुई है। पता चला है कि घटना के समय कुछ लोग और मौजूद थे। उनकी तलाश की जा रही है। यह जांच की जा रही है उसे खुद के तमंचे से गोली लगी है या किसी ने गोली मारी है। वही परिजनों ने तीन लोगो के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments