Breaking

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

हमास ने कहा ‘युद्धविराम प्रस्ताव पर अपनी शर्ते मध्यस्थ क़तर और मिस्र को दे दिया है

 इसराइल और हमास के बीच चल रही जंग में भले गज़ा और खान युनिस तबाह हो चूका है। वेस्ट बैंक के इलाकों के अधिकतर आवास गिर चुके है। मगर इसराइल अपने बंधको को रिहा करवाने में अभी तक सफल नही रहा है। इस दरमियान युद्ध विराम हेतु मध्यस्थ देशो क़तर और मिस्र ने शांति की पहल दुबारा शुरू किया है।इसके तहत इसराइल द्वारा दिए गये युद्ध विराम के प्रस्ताव पर आज हमास ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा है कि युद्धविराम प्रस्ताव पर अपनी शर्ते हमने मध्यस्थ मुल्को को सौप दिया है। हमास ने कहा है कि हमको जो युद्ध विराम प्रस्ताव पिछले सोमवार को मिले थे उस सम्बन्ध में हमने अपने नज़रिए और शर्त मध्यस्थ क़तर और मिस्र को दिया है।हमास ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह अपनी मांगों पर कायम है। उसकी मांग है कि एक स्थायी युद्धविराम हो। संपूर्ण गाजा पट्टी से इजरायली सेना की वापसी हो। विस्थापित फ़िलिस्तीनियों की उनके क्षेत्रों और निवास स्थानों पर वापसी हो। एन्क्लेव में राहत और सहायता के प्रवेश में वृद्धि। गाजा पट्टी में पुनर्निर्माण की शुरुआत। हमास ने ख़ास तौर पर इस मुद्दे पर जोर दिया है कि ‘सौदे को समाप्त करने की तैयारी और दोनों पक्षों के बीच कैदियों के गंभीर और वास्तविक आदान-प्रदान’ ज़रूर हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments