इसराइल और हमास के बीच चल रही जंग में भले गज़ा और खान युनिस तबाह हो चूका है। वेस्ट बैंक के इलाकों के अधिकतर आवास गिर चुके है। मगर इसराइल अपने बंधको को रिहा करवाने में अभी तक सफल नही रहा है। इस दरमियान युद्ध विराम हेतु मध्यस्थ देशो क़तर और मिस्र ने शांति की पहल दुबारा शुरू किया है।इसके तहत इसराइल द्वारा दिए गये युद्ध विराम के प्रस्ताव पर आज हमास ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा है कि युद्धविराम प्रस्ताव पर अपनी शर्ते हमने मध्यस्थ मुल्को को सौप दिया है। हमास ने कहा है कि हमको जो युद्ध विराम प्रस्ताव पिछले सोमवार को मिले थे उस सम्बन्ध में हमने अपने नज़रिए और शर्त मध्यस्थ क़तर और मिस्र को दिया है।हमास ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह अपनी मांगों पर कायम है। उसकी मांग है कि एक स्थायी युद्धविराम हो। संपूर्ण गाजा पट्टी से इजरायली सेना की वापसी हो। विस्थापित फ़िलिस्तीनियों की उनके क्षेत्रों और निवास स्थानों पर वापसी हो। एन्क्लेव में राहत और सहायता के प्रवेश में वृद्धि। गाजा पट्टी में पुनर्निर्माण की शुरुआत। हमास ने ख़ास तौर पर इस मुद्दे पर जोर दिया है कि ‘सौदे को समाप्त करने की तैयारी और दोनों पक्षों के बीच कैदियों के गंभीर और वास्तविक आदान-प्रदान’ ज़रूर हो।
सोमवार, 15 अप्रैल 2024
हमास ने कहा ‘युद्धविराम प्रस्ताव पर अपनी शर्ते मध्यस्थ क़तर और मिस्र को दे दिया है
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
वैश्विक
Tags:
वैश्विक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments