Breaking

बुधवार, 3 अप्रैल 2024

भूपेंद्र चौधरी ने राघव के पक्ष में नामांकन वापिस लिया निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व बैंक चेयरमैन ने किया था नामांकन

सहारनपुर । भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के लिए संगठन कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है जिसके क्रम में वो ऐसी किसी भी प्रक्रिया को निष्प्रभावी बनाने में सक्रिय दिखाई दे रहा है।
यहां ज़िला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा मंत्री एवम सांसद रहे चौधरी हुकुम सिंह के परिवार जन चौधरी भूपेंद्र सिंह ( पंवार खाप के चौधरी)  द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लोकसभा नम्बर-1 सहारनपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था और चुनाव प्रचार भी प्रारम्भ कर दिया था जिसके पश्चात से चौधरी भूपेंद्र सिंह (गुर्जर प्रचारणी सभा, रामपुर मनिहारान मे महत्वपूर्ण) को मनाने के लिए प्रयास तेज किये गए और अंततः सफलता भी मिल ही गयी जबकि इससे पूर्व भी नगर निगम के चुनाव में स्वयं राघव लखनपाल शर्मा द्वारा कई पार्षद प्रत्याशियो को मनाने में सफलता हासिल की थी। माना जा रहा है कि चौधरी भूपेंद्र सिंह को मनाने में भाजपा संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी भी सक्रिय रहे है। चौधरी भूपेंद्र ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन और भाजपा से बगावत करने का कारण पुराने भाजपाइयों को अपेक्षित महत्व नही मिलना बताया था, परंतु संगठन द्वारा उन्हें चुनाव में पूर्व की भांति सक्रिय योगदान देने के लिए मनाने में सफलता हासिल कर ली है और वह अपना नामांकन,मुख्यालय पहुंच कर वापस ले चुके हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments