कौशाम्बी जिले में लंबे समय से चंगाई सभा की आड़ में बीमारी ठीक करने के बहाने धर्म परिवर्तन का खेल बेखौफ तरीके से चल रहा था जिले के कई थाना क्षेत्र में चंगाई सभा के आड़ में धर्म परिवर्तन का यह खेल बीते कई वर्षो से चल रहा है चंगाई सभा की आड़ में भोले भाली जनता को लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे लोगो पर सैनी कोतवाली पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है,पुलिस ने रविवार को सैनी कोतवाली इलाके के केसरिया गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना पर छापा मारकर 9 लोगो को गिरफ्तार किया है और मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को अदालत में पेश किया है
सैनी कोतवाल पुलिस ने राहुल कुमार, लव मौर्य, सूरज कुशवाहा, राजेश कुमार, राजा सोनकर, राहुल कुमार, हरिप्रसाद पाल, सतीश मौर्य, सत्यपाल समेत 10 लोगो पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से यीशु की फोटो 13 मच्छरदानी किताब डायरी वा अन्य सामान बरामद किया है आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया है बीमार और गरीबों का ब्रेनवाश कर रुपए का और बीमारी ठीक करने का प्रलोभन देकर यह लोग धर्म परिवर्तन कराते थे,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments