दिल्ली। पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए लोगों को राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार दे रही हैं। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को सार्वजनिक कार्यों, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को कला के क्षेत्र, सिंगर उषा उत्थुप और बिंदेश्वर पाठक (मरणोपरांत) को सामाजिक कार्यों को सम्मानित किया। बिंदेश्वर पाठक की पत्नी अमोला पाठक ने पुरस्कार लिया। बता दें कि अलग-अलग क्षेत्रों में असाधारण और विशिष्ट सेवा प्रदान करने के लिए ‘पद्म विभूषण’ पुरस्कार से लोगों को सम्मानित किया जाता है। वहीं, पद्म भूषण उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिनका काम उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा देना रहा हो। इसके अलावा किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए ‘पद्म श्री’ दिया जाता है। बता दें, केंद्र सरकार हर साल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर इन पुरस्कारों का ऐलान करती है। इसके बाद देश का राष्ट्रपति एक राष्ट्रपति भवन में औपचारिक समारोह के दौरान उन सम्मानित व्यक्तियों को अवॉर्ड सौंपते हैं।
सोमवार, 22 अप्रैल 2024
मिथुन चक्रवर्ती पद्म भूषण से सम्मानित
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments