Breaking

रविवार, 28 अप्रैल 2024

बसपा कार्यकर्ताओं रुपये बांटकर उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, पुलिस ने किया मामला दर्ज...

कौशाम्बी : संदीपन घाट थाना के चंदवारी मूरतगंज में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया था जनसभा में पहुंचे भीड़ के बीच बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष के द्वारा खुलेआम लोगों के बीच रुपया बाँटा गया है। कार्यक्रम स्थल के पास लग्जरी वाहन खड़ा कर लोगों को रुपया बताते हुए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रुपया लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी दिखाई पड़ रही है लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित की गई रैली में चारो तरफ पैसा ही पैसा वितरण किया गया है। बतादें कि सोशल मीडिया पर पैसा बांटे जाने के सम्बन्ध में वायरल हो रहे वीडियो में कुछ व्यक्ति पैसे गिनते हुए, पैसे देते हुए और आपस में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसका संज्ञान लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जांच करायी गयी तो वायरल वीडियो थाना संदीपन घाट अन्तर्गत मूरतगंज चंदवारी का होना पाया गया ।जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 124/24 धारा 171 बी/171 एच भादवि व 123 (1) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 बनाम महेश चौधरी, रत्नेश, विजय पता अज्ञात एवं अन्य नाम पता अज्ञातों के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया है, वहीं पुलिस का कहना है कि दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments