जमानियां। जखनियांवासियों की तर्ज पर क्षेत्र के धुस्का गांव में भी ग्रामीणों ने सड़क नही ंतो वोट नहीं का नारा देकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। गांव में समुचित सड़क का निर्माण न होने से ग्रामीण नाराज हैं। जिसके कारण उन्होंने इस बात की चेतावनी दी है। बता दें कि इसके पूर्व में जखनियां में भी इस तरह के बोर्ड लगाए जा चुके हैं। जिसमें रोड नहीं तो वोट नही ंके स्लोगन लिखे थे। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की दशा जर्जर है। जिसके चलते हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहा कि सड़क के लिए हमने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक से गुहार लगाई लेकिन कुछ न हो सका। कहा कि नेता सिर्फ चुनाव के समय गांव में आते हैं और वादे करके चुनाव जीतकर चले जाते हैं। कहा कि गांव की सड़क के चलते आए दिन लोग गिरकर घायल होते हैं लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ता। गांव के जूनियर हाईस्कूल में बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में सड़क निर्माण तक मतदान नहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। इस बाबत एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि पीडब्लूडी के ईओ से वार्ता हुई है, जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा। इस मौके पर सोविन्द खरवार, दरोगा सिंह, उपेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, मुन्नीलाल निषाद, संजय सिंह, केसर राम, तपेश्वर राम, मुनीन्द्र राम, शमशेर अली, शशिकांत यादव, हंसलाल गुप्ता, अशोक सिंह आदि रहे।
मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
Home
/
जनपद
/
जखनियां की राह पर जमानियां, धुस्का गांव के लोगों ने भी दिया नारा, ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’
जखनियां की राह पर जमानियां, धुस्का गांव के लोगों ने भी दिया नारा, ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments