Breaking

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

अयोध्या / रामलला को त्रिशूर की नाव समर्पित, 26 सौ किमी साइकिल चलाकर आए

अयोध्या नौका दौड़ के लिए प्रसिद्ध केरल की सर्प नौका श्रीराम लला को समर्पित की गई है।प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता और राज्य सभा सांसद रहे सुरेश गोपी ने केरल की सांस्कृतिक पहचान इस नाव को अपने प्रतिनिधि शालू के माध्यम से भिजवाया। वे त्रिशूर से 2600किलोमीटर साइकिल चलाकर यह नाव लेकर अयोध्या कारसेवकपुरम पहुंचे। पुरम के प्रभारी शिवदास सिंह ने राम लला के लिए नौका स्वीकार की। विदित हो  त्रिशूर से भाजपा प्रत्याशी सुरेश गोपी की ओर से वहां के पार्थसारथी मंदिर में पूजन के बाद ये नौका अयोध्या को रवाना की गई। उल्लेखनीय है की त्रिशूर की पंपा नदी की अराणमूला नौका दौड़ विश्व प्रसिद्ध है। सात फुट लंबी और करीब एक फुट चोड़ी नौका का आज सरयू में जलावतरण भी कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments