प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश बोर्ड के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड की तरफ से 12वी बोर्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।इसी क्रम में कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत में स्थित कालूराम इंटर कालेज शीतलागंज की कक्षा 12 की छात्रा साक्षी पाण्डेय एवं तनु पाण्डेय पुत्री अरुण पाण्डेय पूर्व प्रधान नरसिंह पुर ने क्षेत्र में पहला एवं द्वितीय स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
साक्षी पाण्डेय ने 94 % जबकि तनु पाण्डेय ने 93 % पाकर विद्यालय समेत क्षेत्र व विद्यालय का नाम किया गौरवान्वित । कालेज के प्रधानाचार्य व शिक्षक गण समेत क्षेत्रीय लोगो ने साक्षी पाण्डेय व तनु पाण्डेय को बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं दी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments