● बिंदुवार समस्याएं सुनकर एसीईओ ने दिए सम्बंधित अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसायटी की अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के सदस्य एवं अन्य नागरिक सोसायटी में बाधित हो रही जलापूर्ति से होने वाले पेयजल संकट के निराकरण के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा से मिले।
एसीईओ और जलबोर्ड के अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए एओए के प्रतिनिधि मंडल ने ऐस सिटी सोसायटी में व्याप्त पेयजल समस्या को बिंदुवार रखा। एसीईओ ने जलबोर्ड के अधिकारियों को उचित निर्देश भी जारी किए और कहा कि लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जल से सम्बंधित कंट्रेटर को दुरुस्त करने को भी कहा। उन्होंने जल बोर्ड से गंगाजल परियोजना को यथा शीघ्र ऐससिटी से जोड़ने के लिए सहित तारीख व विस्तृत रूपरेखा साझा करने के भी निर्देश जारी करने को कहा। उल्लेखनीय है कि ऐससिटी सोसायटी में लगभग ढाई हजार से अधिक फ्लैट हैं जिसमें लगभग सात हजार से ज्यादा लोग निवास करते हैं। इन सब की जलापूर्ति अथॉरिटी के पंप पर पूरी तरफ से निर्भर है। इस अवसर पर एओए प्रतिनिधि मंडल में सौरभ कुमार, पवन गौतम, नम्रता, रूबी, नवनीत चौहान, विवेक श्रीवास्तव आदि लोग सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments