Breaking

शनिवार, 30 मार्च 2024

Lmp : आर्य कन्या की तीन शिक्षिकाएं हुईं सेवानिवृत्त, विद्यालय स्टॉफ ने की ससम्मान विदाई

आर्य कन्या की शिक्षिकाएं जयश्री सक्सेना, अर्चना गुप्ता एवं क्षमा टंडन हुईं सेवानिवृत्त

लखीमपुर। हर सेवाकर्मी के जीवन में एक दिन ऐसा आता है जब वर्षों की सेवा के उपरान्त ससम्मान सेवानिवृत्ति की प्राप्ति होती है इसी क्रम में आज भगवान दीन आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रवक्ता जयश्री सक्सेना, अर्चना गुप्ता एवं शिक्षिका क्षमा टंडन ससम्मान सेवानिवृत्त हो गईं।

"चौंतीस साल, छह महीने और अठारह दिन की सेवा उपरांत भगवान दीन आर्य कन्या इंटर कालेज से सेवानिवृत्त हुईं नागरिक शास्त्र की प्रवक्ता श्रीमती अर्चना गुप्ता नगर के समाजसेवी साहित्यकार, सेवानिवृत्त स्टेट बैंक कर्मी राम मोहन गुप्त की पत्नी हैं।"


इकतीस मार्च को रविवार होने के कारण 30 मार्च को ही तीनों शिक्षिकाओं जयश्री सक्सेना, अर्चना गुप्ता एवं क्षमा टंडन को भगवान दीन आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डा ज्योति तिवारी एवं स्टाफ ने भाव भीनी बिदाई दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुई शिक्षिकाओं सहित अन्य शिक्षिकाएं एवं स्टाफ भाव विहवल थे। 
मनोविज्ञान की प्रवक्ता जयश्री सक्सेना, नागरिक शास्त्र की प्रवक्ता अर्चना गुप्ता और हिन्दी की शिक्षिका क्षमा टंडन अपने  व्यवहार, अध्यापन एवं अनुशासन के चलते छात्राओं के मध्य अत्यंत लोकप्रिय होने के साथ विभिन्न मंचों पर सम्मानित भी होती रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments