Breaking

सोमवार, 4 मार्च 2024

कौशांबी / हाई वोल्टेज विद्युत करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई सहित तीन की मौत कई लहूलुहान

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के रामनगर उसरापुर में शनिवार की रात 11 बजे बारात में शामिल एक डीजे हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया जिससे बारात में नाच गाने में मस्त दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और विद्युत करंट से कई लोग झुलस गए हैं खुशी के इस माहौल में तीन लोगों की मौत के बाद मौके पर कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तीन लोगों की मौत के बाद एक बार फिर बिजली विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है जानकारी के मुताबिक बिदाव के मझियारी चक एलई रोशन उर्फ दुल्हनियापुर से पिंटू प्रजापति पुत्र जगपत लाल प्रजापति की बारात कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के रामनगर उसरा पर निवासी अमृता पुत्री बदलू प्रसाद प्रजापति के घर शनिवार को गई थी बारात का कार्यक्रम हंसी-खुशी चल रहा था डीजे के धुन पर बाराती नाच रहे थे इसी बीच हाई वोल्टेज विद्युत तार नीचे लटक रही थी नाच गाने मस्त बाराती और डीजे चालक हाई वोल्टेज विद्युत तार को नहीं देख सका जिससे विद्युत तार से डीजे छू गया और हाई वोल्टेज तार के छूटे ही डीजे में करंट उतर आया और नाच गाने में मस्त दूल्हे के रिश्तेदार राजेश कुमार उम्र 18 वर्ष और रवि कुमार उम्र 16 वर्ष पुत्र राम भवन निवासी दुल्हनिया पर की झुलस कर मौके पर मौत हो गई विद्युत करंट से सतीश कुमार उम्र 14 वर्ष पुत्र लालाराम मजदूर की भी झुलसकर मौत हो गई है तीन लोगों की विद्युत करंट से मौत के बाद बारात और कन्या पक्ष के घर में कोहराम मच गया मामले की सूचना जिसे भी मिली वहां मौके पर पहुंच गया सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही तमाम राजनीतिक दल के नेता मृतक परिवार के घर सान्त्वना देने पहुंचे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments