Breaking

मंगलवार, 19 मार्च 2024

प्रोस्टेट कैंसर स्क्रीनिंग तथा सीरम प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन टेस्टिंग" विषय पर स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का आयोजन

प्रयागराज रेलवे के केंद्रीय अस्पताल की स्थापना के शताब्दी वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मार्च माह में 15 में स्वास्थ्य जागरूकता कैंप "प्रोस्टेट कैंसर स्क्रीनिंग तथा सीरम प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन टेस्टिंग" विषय पर आयोजित हुआ। इस कैंप के मुख्य वक्ता वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार थे। उन्होंने प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण तथा इसकी पुष्टि हेतु किए जाने वाले टेस्ट के बारे में जानकारी दी। साथ ही आधुनिक तकनीक से बेहद कम समय में तथा अधिक विश्वसनीय जांच के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। 
कैंप का शुभारंभ उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ जे पी रावत ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय चिकित्सालय के चिकित्सा निदेशक डॉ एस के हांडू, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ कल्पना मिश्रा तथा अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ मंजू लता हांडू भी कैंप में उपस्थित रहे तथा लोगों को उपरोक्त विषय पर जागरूक किया। इस कैंप के आयोजन में अस्पताल की मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती मोदेस्ता टोपनो, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती सीता रानी गुप्ता, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती सुमंती, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक श्री तरुण जैन, मुख्य फार्मासिस्ट श्री राजकुमार, वरिष्ठ फार्मासिस्ट श्री सत्येंद्र कुमार मौर्य तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रसारक श्री श्रवण कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments