कंगना रनौत ने राजनीति में कदम रख दिया है। उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। काफी समय से चर्चा थी कि वह चुनाव लड़ सकती हैं। कंगना को टिकट मिलते ही सारा अली खान का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने राजनीति में जाने की दिलचस्पी दिखाई है। वीडियो में एक्ट्रेस ने जाह्नवी कपूर को अपना बेस्ट फ्रेंड नहीं बताया। उनका कहना है कि वे बस अच्छे दोस्त हैं। सारा की दो फिल्में 'मर्डर मुबारक' और 'ऐ वतन मेरे वतन' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। दोनों फिल्मों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। 'मर्डर मुबारक' के प्रमोशन के दौरान में सारा ने कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी से बात की। अनुभव ने उनसे ट्रू और फॉल्स का सवाल पूछा। उन्होंने कहा, 'आगे चलकर सारा अली खान राजनीति में शामिल होना चाहती हैं।' इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘हां, वह जा सकती है।’ वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया है। कमेंट में एक यूजर ने लिखा, 'कोई भी फील्ड नहीं छोड़ेंगे ये लोग।' एक यूजर ने कहा, 'वह अपनी नानी रुखसाना सुल्तान के रास्ते पर चलती दिखती हैं। वह संजय गांधी की करीबी थीं।' एक ने कहा, 'वह अच्छा बोल लेती हैं जो कि राजनीति में उन्हें मदद करेगा। उन्हें पता है कि मार्केट में किस तरह खुद को बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं।' एक ने लिखा, 'अगर कंगना या हेमा मालिनी बन सकती हैं तो कोई भी बन सकता है।
बुधवार, 27 मार्च 2024
सारा अली खान चुनावी मैदान में उतरने इच्छुक, सवाल पर बोली - हां जा सकती हू
Tags
# राष्ट्रीय
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments