लखनऊ।पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज शुक्रवार सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से सीतापुर जेल में मुलाकात करेंगे। अखिलेश यादव जेल में लगभग एक घंटे तक आजम खान से बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव जेल में बंद आजम खान से रामपुर सीट की मौजूदा स्थिति और इसके लिए उम्मीदवारों पर चर्चा कर सकते हैं।बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।बता दें कि आजम खान कुछ साल पहले तक रामपुर के बेताज बादशाह हुआ करते थे,लेकिन तमाम मुकदमों में सजा होने के बाद आजम का रसूख कम हो गया है।बरहाल रामपुर में आजम खान अभी भी ताकतवर हैं, लेकिन 2022 में हुए लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आजम के गढ़ पर कब्जा कर लिया था। 2014 के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 20 हजार से कुछ ही अधिक वोटों के अंतर से पराजित किया था।बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे सभी लोकसभा चुनाव 2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने के साथ-साथ बूथ की सुरक्षा को लेकर सावधान भी रहें। अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हटेगी तभी देश में लोकतंत्र बचेगा। प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश की निगाहें उत्तर प्रदेश पर हैं। उत्तर प्रदेश ही लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभाएगा। भाजपा की साजिश और षड्यंत्र से हमें सतर्क रहना है।
शुक्रवार, 22 मार्च 2024
Home
/
जनपद
/
रामपुर लोकसभा सीट को लेकर होगी चर्चा,सीतापुर जेल में आजम खान से आज अखिलेश यादव करेंगे मुलाकात
रामपुर लोकसभा सीट को लेकर होगी चर्चा,सीतापुर जेल में आजम खान से आज अखिलेश यादव करेंगे मुलाकात
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments