कौशाम्बी। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर एवं मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा उदयन सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,पारदर्शी,शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की गई।बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक एवं मण्डलायुक्त ने प्रभारी अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन कर टीम भावना के साथ कार्य कर निर्वाचन सकुशल सम्पन्न करायी जाय।अपर पुलिस महानिदेशक ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्देशित किया की आवश्यकतानुसार निरोधात्मक/पाबन्द की कार्यवाही कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाय तथा गलत सूचनाओं व अफवाहों पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जनपद में कही भी अवैध शराब न बनने पाये। पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन एवं मतदान समाप्ति के पश्चात पोंलंग पार्टियों के आगमन के समय यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाय मण्डलायुक्त ने कहा कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं कार्मिकों का प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार विधिवत कराया जाय। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं यथा-रैम्प,शौचालय,पानी,प्रकाश व्यवस्था आदि को सुनिश्चित कर लिया जाय, कोई कमी पायी जाती है तो समय से ठीक करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर चलाया जाय तथा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाय.बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक एवं मण्डलायुक्त को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम,मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी,जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार गोंड एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंगलवार, 5 मार्च 2024
अपर पुलिस महानिदेशक एवं मण्डलायुक्त ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर की बैठक
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments