Breaking

शनिवार, 2 मार्च 2024

सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने सैकड़ों को वितरित किया भोजन

सुल्तानपुर जिले की बहुचर्चित सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा प्रत्येक बृहस्पतिवार को राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवम  जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक के सामने, सुलतानपुर रेलवे स्टेशन मुख्य गेट के सामने मरीजों ,तीमारदारों तथा यात्रियों को निःशुल्क भोजन वितरण कार्य का सिलसिला लगातार जारी है।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निजाम खान नेतृत्व में निःशुल्क भोजन वितरण का आयोजन हुआ।देर शाम बृहस्पतिवार को जिला चिकित्सालय में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश चौधरी मुख्य अतिथि  के रूप में पहुंचे और उनके साथ जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम में वरिष्ठ परामर्शदाता चेस्ट फिजिशियन डॉ धीरेन्द्र ,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश ,नाक कान गला सर्जन डॉ आदित्य नारायण तिवारी और तनवीर हुसैन भी रहे। उन्होंने जरूरतमंदों को मुफ्त खाने की थाली देकर भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने संघ के निज़ाम खान से वर्षों से सफलतापूर्वक निःशुल्क भोजन वितरण के बारे मे जानकारी लिया। इसके संचालन गुणवत्ता और शुद्धता की बारीकियों को भी समझा। भोजन वितरण के उपरांत सीएमओ मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा जरूरतमंदों के लिए मुफ्त भोजन उपलब्ध कराना बहुत ही पुनीत कार्य है।सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को भोजन वितरण निरंतर संचालित करने पर संघ की प्रसंशा किया। इस पहल को बहुत खुशी की बात कही और लोगो से यथासंभव सहयोग करने की अपील की जिससे नेक कार्य अनवरत रूप से चलता रहे। उधर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के सामने उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री/राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी पंकज दुबे द्वारा दाल,चावल,सब्जी व रोटी की थालीजरूरतमन्दों को वितरित की गई।उन्होंने निःशुल्क भोजन वितरण को अत्यंत सराहनीय कार्य बताया।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा जनहितकारी और परोपकार के कार्य पर सगठन की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर गार्ड अरुण मिश्र ,यूथ शाखा मंत्री मुकेश कुमार,मिथलेश पाण्डेय,विकास कुमार धीरज मिश्रा ने भी अपना सहयोग दिया। संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि मेडिकल कालेज में 312 और रेलवे स्टेशन पर 123 कुल 435 जरूरतमन्दों को मुफ्त खाना खाने की थाली वितरित की गई। निःशुल्क भोजन वितरण में प्रमुख सहयोगियों में विनोद यादव, सुहेल सिद्दीकी,सत्य प्रकाश वर्मा,नफीसा बानों,सिंकन्दर वर्मा,डॉ शादाब खान,हाजी मुहम्मद मुजतबा फ़अंसारी,राशिद खान,फुरकान अंसारी,आतिफ़ खान दानिश खान,सुफियान खान,सुल्तान महमूद खान खैफ़ी,वैद्यनाथ प्रजापति इत्यादि का योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments