Breaking

मंगलवार, 26 मार्च 2024

चास में बिहार पुलिस के जवान की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बोकारो. चास थाना क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी में मुस्कान हॉस्पिटल के पास अपराधियों ने बिहार पुलिस के एक जवान के सीने में चाकू गोदकर हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है। वहीं पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।चास में बिहार पुलिस के जवान हत्या मृतक का नाम मोनू बताया जा रहा है। वह चिरा चास के बसेरा कॉलोनी का रहने वाला है। वह बिहार पुलिस में जॉब करता था। वह आज सुबह ही होली पर अपने घर चिरा चास आया था। मृतक के पिता ने बताया कि 11 बजे यह कह कर घर से निकाला कि होली खेल कर वापस आ रहा हूं। 1:30 सूचना मिली कि उसे किसी ने चाकू मार दिया है।उन्होंने कहा कि घटनास्थल पहुंचा तो देखा कि टॉय एंड गिफ्ट कॉर्नर के पास उसका शव पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि महज 50 मीटर दूरी पर अस्पताल है। किसी ने हमारे बच्चे को अस्पताल में पहुंचा दिया होता तो वह बच जाता। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से टॉय एंड गिफ्ट कॉर्नर के मालिक सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।वहीं चास थाना प्रभारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि मुस्कान हॉस्पिटल के पास एक युवक की हत्या हुई है। इसकी प्राथमिकी दर्जकर अनुसंधान की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments