Breaking

बुधवार, 6 मार्च 2024

रेल लाइन के पास दो टुकड़ों में मिली लाश मौत के बाद मौके पर नहीं है खून फिर भी पुलिस आत्महत्या बताने पर उतावली

कौशाम्बी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अमनी लोकीपुर गांव के पास हावड़ा दिल्ली रेल लाइन पर एक युवक की दो टुकड़ों में लाश मिली है मौके पर खून के निशान नहीं है मृतक युवक के शरीर के कपड़ों शर्ट पैंट और गमछा में भी खून के निशान में नहीं है हालांकि थाना पुलिस इसे आत्महत्या करार देने पर उतावली है आसपास के दुकानदारों ने भी युवक की मौत को आत्महत्या बता कर घटना को नया मोड़ देने का प्रयास किया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की पहचान राजू उम्र 32 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी आलम चंद्र थाना संदीपन घाट के रूप में हुई है मृतक की शादी के बाद उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था और पत्नी ससुराल छोड़कर के सिराथू क्षेत्र के चतुरीपुर गांव अपने मायके चली गई थी मृतक रोजी-रोटी के चक्कर में मुंबई में लांड्री का काम करता है दस दिन पहले मृतक गांव लौटा था जिस पर पत्नी और बच्चे मृतक के घर पहुंच गए दंपति के बीच काफी विवाद हुआ मामले की तहरीर भी स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई लेकिन पुलिस मामले का निपटारा नहीं कर सकी मंगलवार को युवक का दो टुकड़े में शव रेल लाइन पर मिलने के बाद मृतक की पत्नी ने आत्महत्या किए जाने के तहरीर दी है मृतक की पत्नी की तहरीर पर थाना पुलिस ने भी आत्महत्या की बयान बाजी शुरू कर दिया है रेल लाइन पर दो टुकड़ों में मिले युवक की लाश घटना स्थल पर खून का ना होना टी-शर्ट पैंट और गमछा में कपड़ों में खून के न होने के बाद पुलिस के बयान बाजी पुलिस वर्दी को शर्मसार कर रही है मृतक के शरीर में भी कहीं खून के निशान नहीं है अपराधियों के सामने संदीपन घाट थाना पुलिस नतमस्तक दिखाई पड़ रही है युवक की मौत के मामले में तमाम अनसुलझे सवालों का जवाब देने से थाना पुलिस बचती नजर आई है युवक की मौत के बाद अनर्गल बयान बाजी करने वाले घटनास्थल के पास मौजूद दुकानदार की गतिविधियों पर पुलिस ने सूक्ष्म जांच की तो युवक की मौत से पर्दा उठेगा दंपति के विवाद का मामला स्थानीय पुलिस चौकी तक पहुंचा था लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हो सका महिला के पक्ष में पहुंचने वाले कई लोग थे महिला के साथ पुलिस चौकी पहुंचाने वाले लोगों की गतिविधियां युवक की मौत का राज खोल सकती है घटनास्थल के परिस्थिति जन्य साक्ष्य कह रहे हैं कि कहीं अन्यत्र घटना को अंजाम दे कर शव ठिकाने लगाए जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता 20 वर्षों पहले ससुराल छोड़कर मायके जाने वाली पत्नी संपत्ति बंटवारे के लिए युवक पर दबाव डाल रही थी युवक की मौत के मामले को पुलिस आला अधिकारियों को स्वत संज्ञान लेकर परिस्थिति जन्य साक्ष्य के साथ सूक्ष्म जांच कर युवक की मौत से पर्दा उठाना होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments