Breaking

गुरुवार, 14 मार्च 2024

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसान एकता संघ ने दिया अनिश्चितकालीन धरना

प्रेस विज्ञप्ति, ग्रेटर नोएडा। बृहस्पतिवार दिनांक 14 मार्च को किसान एकता संघ का धरना मैफेयर रेजेडेन्सी बिल्डर दीपक मिगलानी ग्रेटर नोएडा वेस्ट पर निम्नलिखित समस्याओं के निस्तारण को लेकर रखा गया जब तक बिल्डर पर कानूनी कार्यवाही नही की जाती है  सभी समस्याओं के निस्तारण तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा समस्याएं निम्नलिखित हैः-
1 - राकेश नागर निवासी सैक्टर P 3 ग्रेटर नोएडा का बिल्डर दीपक मिगलानी पर बिल्डिंग मेटेरियल का लगभग 1 करोड़ 25 लाख बकाया है जो लगभग 2 वर्ष से बकाया है...
2 - सोसायटी में रहने वाले सभी लोगों को बिजली पानी सहित कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाये..
3 - राजेन्द्र सिंह रावत फ्लेट नम्बर D 1704 से लगभग 8 लाख 50 हजार रुपये लेकर बिना बताये दूसरे व्यक्ति को बेक दिया ओर ना पैसे दिये ना फ्लेट ये धोखाधड़ी व जालसाजी की गई..
4 - ऐवन्या इन्फ्राट्रक्चर व डवलपर्स कम्पनी मालिक नवीन त्यागी के बिल्डिंग के कई काम सामान सहित व लेवर सहित करा कर 6 करोड़ रुपये नही दिये गरीब लेवर पैसे के लिए परेशान है....
6 - विपिन ध्यानी फ्लेट नम्बर D 1604 लगभग 9 लाख रुपये लेकर फ्लेट दूसरे व्यक्ति को बेक दिया ना फ्लेट दिये ना पैसे वापिस किये ये धोखाधड़ी व जालसाजी कर उन का उत्पीड़न किया गया..
7 - बिल्डर दीपक मिगलानी द्वारा सभी लोगों के नम्बर ब्लोक कर दिये व बकाया मांगने के लिए आफिस पर जाने के बाद स्टाफ व बाउंसरो द्वारा धमकाया जाना भी बड़ा अपराध है इस तरह लोगों का उत्पीड़न किसान एकता संघ बर्दाश्त नही करेगा...

नोटः- इन सभी समस्याओं का निस्तारण शासन प्रशासन द्वारा नही कराया जाता है दीपक मिगलानी पर fir दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल नही भेजने तक अनिश्चितकालीन धरना चालू रहेगा एवम् इस की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। आज के धंधे में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा महानगर अध्यक्ष कमल यादव जिला अध्यक्ष प्प्पे नगर मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान महानगर प्रभाती अर्जुन प्रजापति सतीश कनारसी रागिनी गायक बेगराज महाशय विक्रम नगर उमेद एडवोकेट नीरज अवाना रामानंद कसाना राकेश नगर आदि सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments