Breaking

सोमवार, 18 मार्च 2024

साहित्यिक संस्था राहे अदब की हालात ए हाज़िरा में नस्र की ज़रुरत व उसकी धुंधलाती तस्वीर पर आयोजित हुई नशिस्त

प्रयागराज रानी मण्डी में गैर लाभकारी संस्था राहे अदब की ओर से एक अदबी नशिस्त का आयोजन किया गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय फारसी विभाग की एच ओ डी प्रोफेसर सालेहा रशीद की अध्यक्षता व हसन नक़वी के संचालन में नशिस्त के विषय हालात ए हाज़िरा में नस्र की ज़रुरत और उसकी धुंधलाती तस्वीर पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।यादगार हुसैनी इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अहमद हसनैन , ख्यातिलब्ध शायर अनवार अब्बास , वर्तमान प्रधानाचार्य यादगार हुसैनी इंटर कालेज डॉ रिज़वान हैदर रिज़वी डॉ मीसम ज़ैदी व तफसीर नक़वी ने अपने तास्सुरात का इज़हार किया और विषय पर मक़ाले पढ़कर मौजूद लोगों को इस अहम मुद्दे सिनफ ए अदब की ओर आकर्षित किया।जनाब मोहम्मद शाहिद के द्वारा उक्त विषय पर इस नशिस्त के आयोजन पर आयोजकों की हौसला अफजाई की।राहे अदब संस्था के संस्थापक शुजा मिर्ज़ा संस्था के सदस्य फ़ैज़ जाफरी ने बताया कि यह एक गैर लाभकारी साहित्यिक संस्था है।इस संस्था द्वारा उर्दू साहित्य के योगदान के साथ भविष्य में हिन्दी और अंग्रेजी पर भी इन महत्वपूर्ण ज़बान के बचाव पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न भाषाओं के ज्ञानियों को आमंत्रित किया जाएगा। नशिस्त में बड़ी संख्या में उर्दू के मानिंद व जानकार लोग ,भाषा पर पकड़ रखने वाले दानिशवरों , मानिंद शायरों ने भागीदारी कि।जावेद उर्फी व मोहम्मद शाहिद के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments