Breaking

गुरुवार, 28 मार्च 2024

विपक्ष के पास प्रत्याशी नही: डा विक्रम सिंह पटेल

प्रयागराज । बीजेपी के वरिष्ठ नेता डा विक्रम सिंह पटेल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इंडिया गठबंधन में घमासान मचा हुआ है जिसका उदाहरण रामपुर और मुरादाबाद में देखने को मिल सकता है । बीजेपी नेता डा विक्रम सिंह पटेल ने कांग्रेस पर तंज कसे हुए कहा कि इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस का कोई मूल कैडर का नेता नही है और उसे उधार का प्रत्याशी खोजना पड़ रहा है । बीजेपी नेता ने दावा किया कि बीजेपी 400 सीट से ज्यादा जीतेगी और उत्तर प्रदेश की 80 सीट पर जीत तय करेगी । एक सवाल के जवाब में कि क्या वजह है बीजेपी अपने वर्तमान सांसदों पर भरोसा नहीं कर पा रही है कि इलाहाबाद, फुलपुर और कौशांबी में टिकट नहीं घोषित हुआ के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि प्रत्याशी घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही प्रत्याशी घोषित किए जायेंगे , आज उनका मकसद पत्रकार बंधुओं से होली मिलना और बीजेपी की नीतियों को बताना था । आप को बता दें डा विक्रम सिंह पटेल वरिष्ठ बीजेपी नेता हैं और वे समाजसेवा करते रहते हैं , किसानों के लिए नील गाय से छुटकारा दिलाने के लिए काम किया और लोगों के बीच में बने रहते हैं। डा विक्रम सिंह अप्रैल ने फूलपुर से लोकसभा चुनाव लडने की दावेदारी किया था , इस सवाल के जवाब में डा विक्रम सिंह पटेल ने कहा कि प्रत्याशी का निर्णय करना शीर्ष नेतृत्व का काम है लेकिन उनका प्रत्याशी कमल का फूल है , चुनाव हार कार्यकर्ता लड़ता है । पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से चंद्रशेखर ओझा , अनिल भट्ट आदि मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments