बांदा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा कि मम्मी पापा जिस तरह मैं अपने प्राण त्याग रही हूं, उसी तरह इसको भी मौत देना। छात्रा की खुदखुशी करने की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जायजा लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला बिसंडा थाना इलाके का है। यहां रहने वाली 10वीं की छात्रा को गांव का एक युवक परेशान करता था। फोन पर बात करने का दबाव बनाता था, बात नहीं करने पर मार्ग रोककर छेड़छाड़ करता था। इस बारे में घरवालों को जानकारी हुई तो उन्होंने बेटी को बात करने से रोक दिया, इस पर अपराधी धमकियां देने लगा। इससे परेशान छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना के समय छात्रा के पिता दुकान पर थे। वहीं मां घर में काम कर रही थी। छात्रा के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि मैं अपने प्राण त्याग रही हूं, वह मुझे बार बार धमकी देता है कि अपने मम्मी पापा से मेरा नाम लिया तो छोडूंगा नहीं। जबरन बोल रहा है मुझसे बात करो। इसी ने मुझे फोन भी दिया था। मम्मी पापा को पता लगने के पश्चात् मैंने बात करना बंद कर दिया तो धमकी दी कि यदि बात नहीं करोगी तो मारूंगा। इसलिए अपने प्राण त्याग रही हूं। मम्मी पापा आपसे निवेदन करती हूं कि जिस प्रकार मैं अपने प्राण त्याग रही हूं, उसी प्रकार इसे भी मौत देना। छात्रा कॉलेज में पढ़ती थी। वह 2 बहनों में छोटी थी। इस घटना के पश्चात् घरवालों में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले को लेकर बिसंडा थाने के SHO श्याम बाबू शुक्ला ने मीडिया से कहा कि लड़की ने खुदखुशी की है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक युवक पर इल्जाम लगाए गए हैं। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुरुवार, 14 मार्च 2024
Home
/
जनपद
/
जिस तरह मैं अपने प्राण त्याग रही हूं, उसी तरह इसे भी मौत देना', सुसाइड नोट लिखकर छात्रा ने ख़त्म की जीवनलीला
जिस तरह मैं अपने प्राण त्याग रही हूं, उसी तरह इसे भी मौत देना', सुसाइड नोट लिखकर छात्रा ने ख़त्म की जीवनलीला
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments