Breaking

शनिवार, 30 मार्च 2024

भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी का होली मिलन समारोह धूमधाम से सम्पन्न


● शाखाध्यक्ष एड0 आयेन्द्र पाल सिंह ने अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन कर दिया भाईचारे का संदेश

भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी का होली मिलन समारोह आज यहां चंदेल लान में धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एड0 आर्येन्द्र पाल सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एड0 अवधेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन, भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह रहीं। मंच का संचालन शाखा समन्वयक अनुज शुक्ला ने किया।

भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्चन के बाद वंदेमातरम के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में संचालक श्री शुक्ला ने मंचापूर्ति करवाकर समारोह अध्यक्ष एड0 सिंह की अनुमति से होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

गुलाल लगाकर परस्पर परिचय के बाद अपने संबोधन में बोलते हुए अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सिंह ने कहा की होली प्रेम व उल्लास का महापर्व है. ग़ुलाल लगाकर दिल मिलाते हैँ. शाखा के हऱ नेक कार्य में तन मन धन से समर्पित रहूंगी. उन्होंने कहा कि भ्रान्तियाँ फैलाकर मेरी छवि खराब की गयी है. सामाजिक, धार्मिक व राष्ट्रउत्थान के लिए सदैव तत्पर हैँ. मोदी -योगी सरकारों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सेवा ही धर्म है और अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना मकसद. 

विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए जर्मन होम्योपैथी रिसर्च फाउंडेशन के डा 0 वी 0 बी 0 धुरिया ने कहा की हर व्यक्ति को समाज, राष्ट्र व लोक हित में होना चाहिए. दिल्ली से आये फ़िल्म इंड्रस्ट्रीज के निर्माता, निर्देशक आदित्य वर्मा 'जलज' ने अपनी रचना से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह के मुख्य आकर्षण धर्म, संस्कृति पर आधारित भजन, क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, प्रतिभा प्रदर्शन आदि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे. 

समारोह की अध्यक्षता कर रहे शाखा अध्यक्ष एड 0 आयेन्द्र पाल सिंह ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि राग, फाग, अनुराग का महापर्व होली बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और यह हमें प्रेम, सौहार्दय एवं भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने अपने नेतृत्व में बीते सफल कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि शाखा इस कार्यकाल में समाज, राष्ट्र एवं जन उत्थान संबंधी हर प्रकल्प में पूरे उत्साह एवं जोश से प्रयास करेगी. 

 इस अवसर पर शाखा संरक्षक भानु प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राज शेखर, महिला संयोजिका रंजना गुप्ता , मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास्तव, सहसचिव शिशिर अवस्थी, दीप्ति शेखर, रश्मि अवस्थी, मंजू सक्सेना, ऐश्वर्या, सुधा श्रीवास्तव, सभासद संदीप सिंह, JCI अध्यक्ष कुमार उत्कर्ष श्रीवास्तव, श्याम जी शेखर, रेडक्रास लखीमपुर सचिव आरती श्रीवास्तव, एड0 अनुराग सक्सेना, मोनी पाण्डेय, रीता श्रीवास्तव, आशीष कुमार, दिनेश गुप्ता, डॉ0 माया देवी, डॉ0 सुदीप वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेश गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, अक्षरा श्रीवास्तव, अनुभव श्रीवास्तव  आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments