रिपोर्ट :- स्पर्श सिन्हा। पीलीभीत :- शाहगढ़ रेल खण्ड पर अब ब्रॉडगेज का काम अंतिम रूप लगभग ले चुका है, वहीं विद्युतीकरण कार्य भी तेज गति से किये जाने के परिणामस्वरूप लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ता दिख रहा है। बता दें, जिधर एक ओर माला जंगल के ब्रिज पर ट्रैक डालने व टीपीएम पैकिंग का कार्य प्रगति पर है तो वहीं दूसरी ओर रेल खण्ड का विद्युतीकरण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था केपीटीएल ने विद्युतीकरण कार्य को समय पर पूरा कर लिया है। इस क्रम में अधिक जानकारी देते हुए केपीटीएल के साइट इंचार्ज रंजीत चौधरी ने बताया कि माला के ब्रिज पर ट्रैक का कार्य रेल टेक संस्था द्वारा किया जा रहा है, जिसके जल्द ही पूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही है। जैसे ही ट्रैक का कार्य पूर्ण होगा, केपीटीएल की हमारी टीम ब्रिज के ऊपर शेष विद्युतीकरण कार्य को भी पूर्ण कर रेल प्रखंड पर किये गए रेल विद्युतीकरण कार्य को अंतिम रूप दे देगी। आपको बता दें, कि सूत्रों की मानें तो इसी मार्च महीने के अंत तक रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण भी होना प्रस्तावित माना जा रहा है। वहीं सीआरएस निरीक्षण हो जाने के उपरांत अप्रैल माह के मध्य तक ट्रेनों का आवागमन नवनिर्मित ब्रॉडगेज रेल खण्ड शाहगढ़-पीलीभीत के मध्य शुरू किया जा सकेगा। वहीं गौरतलब यह भी है कि पीलीभीत से सूबे की राजधानी लखनऊ तक पहुंचने के लिए क्षेत्रवासियों व यात्रियों को एक नया वैकल्पिक मार्ग प्राप्त हो जाएगा। बहरहाल, अभी रेल टेक से सीनियर इंजीनियर रवि कुमार व उनकी टीम द्वारा ट्रैक का शेष कार्य पूरा किया जा रहा है। वहीं चल रहे कार्यों का आरवीएनएल के सेक्शन प्रभारी कृष्ण मोहन विश्वकर्मा ने हाल ही में जायज़ा भी लिया है। इस मौके पर आरवीएनएल से सीनियर इंजीनियर शाशांक यादव ,मधुर गोयल, पीएमसी सर्वेश यादव, नीरज और अनुज मौजूद रहे।
शुक्रवार, 15 मार्च 2024
केपीटीएल दे रहा विद्युतीकरण कार्य को अंतिम रूप! जानिए ! सीआरएस की क्या उम्मीदें ?
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments