भोपाल मध्य प्रदेश के भोपाल से वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक पोता और उसकी पत्नी अपनी बुजुर्ग दादी को बेरहमी से पीट रहे हैं. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों झांसी भागने का प्रयास कर रहे थे. रास्ते से पकड़ कर उन्हें थाने लाया गया. मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर रहा है और एक महिला उसका साथ दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच शुरू की तो पता चला कि वीडियो भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है और वीडियो में बुजुर्ग को मारने वाला शख्स उसका पोता और उसकी पत्नी है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पोते ने दादी को पकड़ा हुआ है और उसकी पत्नी डंडे से बुजुर्ग को पीट रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पीड़िता तक पहुंची तो मालूम चला कि बुजुर्ग का बनाया खाना पति-पत्नी को पसंद नहीं आया था इसलिए उन्होंने उसे पीटा था. दादी से मारपीट की घटना का वीडियो उनके पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति ने चुपके से बना लिया था. वीडियो में दिख रहा शख्स दीपक सेन और उसकी पत्नी पूजा सेन है. दीपक सेन भोपाल के बरखेड़ी इलाके में सैलून चलाता है. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पति-पत्नी भोपाल से भागकर झांसी जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते से पकड़ लिया.
गुरुवार, 28 मार्च 2024
पोता और उसकी पत्नी अपनी बुजुर्ग दादी को बेरहमी से पीट रहे हैं. वीडियो वायरल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments