प्रयागराज। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुमोदन से प्रयागराज से निकाली गई पद यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले अमित यादव को लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया। समाजवादी पार्टी के द्वारा आन्दोलनों व पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले अमित यादव को लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर बधाई दी।विधायक विजमा यादव , गंगापार ज़िलाअध्यक्ष अनिल यादव ,ज़िला अध्यक्ष जमुनापार पप्पू लाल निषाद ,महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , महासचिव रवीन्द्र यादव रवि , डॉ मान सिंह यादव ,पूर्व विधायक अन्सार अहमद ,ज़िला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ,महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,नाटे चौधरी ,प्रतिमा रावत , सत्यभामा मिश्रा ,मंजू यादव ,सविता प्रकाश कैथवास , मोईन हबीबी , मोहम्मद गौस ,ओ पी यादव , अभिमन्यु पटेल , मोहम्मद अज़हर ,शाहिद प्रधान ,आकिब जावेद ,शिवम यादव , डॉ जमशेद अली , डॉ अभिषेक कनौजिया आदि ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना कि।
गुरुवार, 28 मार्च 2024
प्रयागराज के अमित यादव बने समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments