Breaking

गुरुवार, 21 मार्च 2024

प्रतापगढ़ में तड़़तड़ाईं गोलियां,फर्नीचर कारोबारी की गोली मारकर हत्या

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है। यहां पट्टी थाना क्षेत्र में पट्टी बाईपास पर सुबह फर्नीचर कारोबारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब व्यापारी अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। बदमाशों ने बेटे के सामने ही पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई।वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। इस वारदात के बाद श्रेत्र में सनसनी फैल गई।पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए कई जगह पर नाकेबंदी की,लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।आक्रोशित व्यापार मंडल ने बंद का आह्वान किया है। मिली जानकारी के अनुसार पट्टी कस्बे के चिकपट्टी निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद नईम इदरीसी की गुरुवार सुबह पट्टी बाईपास पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी।नईम अपने बेटे मोहम्मद सैफ को बाइक से स्कूल छोड़ने भारत सिंह इंटर कॉलेज जा रहे थे।बाईपास के पास पहुंचते ही बदमाशों ने ओवरटेक कर न‌ईम को रोक लिया और बेटे के सामने ही नईम को गोलियों से छलनी कर दिया।नईम की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश भाग निकले।आससपास के लोग नईम को पट्टी सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने न‌ईम को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद बाजार में आक्रोश फैल गया है।सभी दुकानें बंद हो गईं हैं।व्यापारी सीएचसी पर डंटे हुए हैं।व्यापारी पुलिस को शव कब्जे में लेने से मना कर रहे हैं। पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments