Breaking

शनिवार, 2 मार्च 2024

चाकघाट थाना क्षेत्र में पुलिस गस्त ठंड बस्ते में, बढ़ रहे अपराधियों के हौसले

चाकघाट थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध गतिविधियों में तेजी से सक्रियता नजर आने लगी है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के बावजूद क्षेत्रीय पुलिस कमजोर पड़ती नजर आ रहा है। पुलिस गस्त ठंड बस्ते में चले जाने से अपराधियों के हौसले बढ़ रहें है व इससे अपराध भी बढ़ रहा है। यह बात अलग है कि वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र के अपराधों से अनभिज्ञ रहें इस हेतु थानों में मामला ही पंजीबद्ध नहीं होता है। बता दे कि थाना क्षेत्र में कई अवैध प्रकार से गतिविधियां तेजी के साथ बढ़ रही है। जिस पर कार्यवाही स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रहा है। रीवा में बैठक के दौरान कई प्रकार के निर्णय कानून व्यवस्था में कसावट लाने हेतु लिए जाते हैं परंतु जमीनी धरातल में कसावट किस ओर किया जा रहा है यह समझ से परे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दो दर्जन से अधिक ग्राम आते हैं लेकिन थाना क्षेत्र से तीन किलोमीटर के अंतराल में ही कई संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाका है। जहां जमकर अवैध व्यापार फलफूल रहा है और आपराधिक आसामाजिक तत्वों की बल्ले-बल्ले है। परंतु थाना प्रभारी के नेतृत्व में कोई टीम इन इलाकों में सप्ताह में एक बार भी नजर नहीं आ रही है। लोगों का कहना है कि जब कोई मामला होता है तब ही पुलिस टीम के दर्शन होते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments