लोगों को एक बहु की आवश्यकता होती है, जो घर का काम काज कर सके, परिवार की अच्छे से देखभाल कर सके और समाज में परिवार की मान प्रतिष्ठा को बनाए रखे, न कि एक मूर्ति या कागज के फूल की जो सज धज के घर के एक कोने में शोभा बढ़ाती रहे।इसलिए सभी माता-पिता को चाहिये कि वे अपने लड़की के हित में निम्न छोटे छोटे कदम अवश्य उठाएं आप चाहे अपनी बे कितना ही प्यार क्यों न करते हों, उसे कितना ही क्यों न मानते हों, उससे घर का काम काज अवश्य कराएं, ताकि आगे चलकर उसे अपने जीवन में घर का काम काज करने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।समय-समय पर उसके गलतियों पर उसे डांटते भी रहें, जिससे ससुराल में कोई गलती हो जाए और बड़े बुजुर्ग उसे डांटे, तो वह उसे सह सके। गलती पर डांटने पर उसे गलत न समझे और न ही कोई गलत कदम उठाने की कोशिश करे आपकी जिमेदारी अपनी बेटी को अपनी बेटी ही बनाए रखने की नहीं है, बल्कि अपनी बेटी को किसी दूसरे घर की अच्छी बहु बनाने की है।अगर आपने अपनी जिम्मेदारी ठीक तरह से नहीं निभाई, बेटी में बहू के संस्कार नहीं डाले तो इसकी सज़ा बेटी तो भुगतेगी ही। आप भी इस सजा के भागीदार बनेंगे और जिन्दगी भर पछताएंगे।हर किसी को सुंदर, सुशील, संस्कारी और कामकाजी बहू चाहिए। लेकिन जब हम अपनी बेटियों में ऐसे संस्कार और गुण डालेंगे तभी तो हमें ऐसी अच्छी बहु मिलेगी।वृद्धाआश्रम में माँ बाप को देखकर सब लोग बेटों को ही भला बुरा कहते हैं और दोषी मानते हैं, लेकिन ये कैसे भूल जाते हैं कि उन्हें वहां भेजने में किसी की बेटी का भी हाथ होता है। वरना बेटे अपने माँ बाप को शादी के पहले वृद्धाश्रम क्यों नही भेजते ! शादी के बाद ही क्यों भेजते हैं। यह कभी नहीं सुना गया है कि किसी कुंवारे बेटे ने अपने मां बाप को वृद्धाश्रम भेजा हो।
बुधवार, 27 मार्च 2024
संदेश / सभी लड़की के माता पिता इसपर विचार करें

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
आलेख
Tags:
आलेख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments