Breaking

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

अग्नि पीड़ित परिवारों को रेडक्रॉस लखीमपुर ने दी राहत

लखीमपुर, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी लखीमपुर खीरी द्वारा ग्राम पंचायत खैय्या मंजरा दनकू पुरवा के आग पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल जाना  और उन्हें तात्कालिक सहायता के रूप में त्रिपाल, कंबल एवम हाइजीन किट वितरित की.

     पीड़ित परिवारों ने रोते हुए बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति जितेंद्र कुमार ने स्वयं आग लगा दी जिनसे तीन घर एवम उनमें रखा सामान बाइक, परचून की दुकान, कपड़े, जरूरी कागजात और पैसे सब जलकर राख हो गए इन परिवारों पहनने और खाने तक को कुछ नही बचा इसके अलावा 7 अन्य परिवार भी आग की चपेट में आ गए।
   रेडक्रॉस टीम सचिव आरती श्रीवास्तव, डाo विजय यादव, सुधाकर लाला, प्रशांत श्रीवास्तव, अनुराग सक्सेना, सुनीता सिंह ने जानकारी मिलते ही राहत सामग्री लेकर ग्राम दनकू पुरवा पहुंचें अलग -अलग सभी पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी प्राथमिक समस्याओं की जानकारी ली उसके बाद सभी 10 परिवारों को तारपोलिन, कंबल और हाइजीन किट प्रदान की ।

    पीड़ित परिवारों ने रेडक्रॉस की टीम को रोते हुए बताया कि अभी तक उन्हें कही से कोई राहत नही मिली है केवल लेखपाल ने अपने स्तर से एक बोतल तेल और एक छोटी पन्नी दी थी  उससे क्या त्योहार मनाते हमारा तो सबकुछ उजड़ गया, आपलोगों से मिलने वाले सामान से आग लगने के बाद आज पहली बार चहरे पर हंसी आई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments