Breaking

बुधवार, 27 मार्च 2024

50 लाख की फिरौती के लिए मासूम बच्चा किडनेप, ट्रॉली बैग मे मिली लाश, एनकाउंटर मे 9 बदमाशों को लगी पुलिस की गोली, 2 सिपाही भी घायल

 जिला औरेया से सर्राफा कारोबारी शकील का 11 वर्षीय बेटे सुब्हान का 23 मार्च को अपहरण हुआ। अपहृर्ताओं ने रिहाई के बदले 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस जब तक आरोपियों को ट्रैस करते हुए दिल्ली पहुंची, तब तक ट्रॉली बैग में बंद बच्चे की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। पड़ोसी ने किडनेप की साजिश रची थी.. ट्राली बैग मे लाश मिलने के बाद बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। 2 पुलिस वालों को भी गोली लगी। किडनेप करने वाले अवधेश मिश्रा, दीपक गुप्ता, जतिन,दिवाकर, रवि निहाल, रियाज, आशीष, अंकित, शोभन यादव गिरफ्तार हैं। एनकाउंटर में सभी के पैर में गोली लगी है।  बदमाश अस्पताल मे भर्ती है। बच्चे के घर मे मातम है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments