Breaking

शुक्रवार, 15 मार्च 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

प्रयागराज ( विज्ञप्ति) जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने दायित्वों का अच्छे ढंग से निर्वहन करते हुए निर्वाचन कार्य को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु कहा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों की पूर्ण रूप से जानकारी रखते हुए उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया है।जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्टेªटों एवं उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमणकर मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित करा ली जाये। जिलाधिकारी ने निर्वाचन से सम्बंधित शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित करते हुए लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने हेतु कहा है। यातायात, रूटचार्ट, टेण्टेज, फर्नीचर, बैरिकेटिंग, लाउडस्पीकर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही साथ ड्रिस्ट्रिक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान तथा कम्यूनिकेशन प्लान को भी समय से बनाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्धारित किए गए दायित्वों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नजूल श्री प्रदीप यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनय सिंह, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री राजेश सिंह, नगर मजिस्टेªट श्री विनोद सिंह सहित उपजिलाधिकारीगण, सभी नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments