Breaking

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

वेस्ट UP को दहलाने की साजिश, 4 टाइमर बम के साथ 2 लोग, अरेस्ट 50 K मे तय हुआ था सौदा

● वेस्ट UP को दहलाने की साजिश 4 टाइमर बम के साथ 2 लोग अरेस्ट 50 K मे तय हुआ था सौदा कहा प्रयोग होना था विस्फोटक का? जांच मे जुटी STF.. मास्टर माइंड महिला फरार

मुज़फ्फरनगर मे एसटीएफ की मेरठ टीम ने जावेद नामक शख्स समेत दो लोगों को 4 टाइमर बोतल बम (आईईडी) के साथ अरेस्ट किया हैं। पकड़ा गया आरोपी जावेद नगर कोतवाली इलाके के मिमलाना रोड का रहने वाला है। दूसरे के नाम का पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया हैं.. जल्दी ही प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती हैं। तब पूरा केस खुल जायेगा ।एसटीएफ के मुताबिक, “बम एक बैग के अंदर जूतों के डिब्बे में थे. जावेद को हिरासत में लेने के बाद मेरठ से बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलवाकर सभी बमों को निष्क्रिय कराए गए।एसटीएफ ने बयान जारी कर दावा किया है, “जावेद ने पूछताछ में बताया कि उसे मुजफ्फरनगर के प्रेमपुरी मोहल्ले की रहने वाली इमराना नामक महिला ने 4 टाइमर बम बनाने का 50 K में कॉंट्रेक्ट दिया था. इनका इस्तेमाल कहां किया जाना था, इसकी जानकारी इमराना को ही है.”... इमराना फरार हैं।एसटीएफ के मुताबिक, “आरोपी जावेद का ननिहाल नेपाल की राजधानी काठमांडू में है और उसकी 7वीं तक की पढाई भी नेपाल में ही हुई है। जावेद के चाचा मोहम्मद अरर्शी का पटाखे बनाने का काम है. उसने बम बनाना चाचा के घर पर ही बम और बोतल बम बनाना सीखा. कुछ जानकारी उसने यूट्यूब और इंटरनेट से भी हासिल की थी.इस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताश यश का भी बयान आया है. अमिताश यश के मुताबिक, “मुजफ्फरनगर से दो लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किए हैं. जिनके पास से 4 टाइमर बम बरामद हुए हैं.”इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की कोतवाली सिटी मे आईपीसी की धारा 286 और 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी बम बनाने का कॉंट्रेक्ट देने वाली इमराना पुलिस की पकड़ से बाहर है. जिसकी तलाश में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की छापेमार कार्रवाई जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments