मध्यप्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से हड़कम्प मच गया. यही नहीं आग लगते ही पटाखों की आवाज की गूंज से आसपास के लोग घरों से इधर-उधर भागते नजर आए, आग इतनी विकराल थी कि कई घरों को चपेट में ले लिया. फैक्ट्री में कई लोगों के झुलसने की खबर है. वहीं आधा दर्जन लोगों की मौत की भी सूचना मिल रही है. मौके पर एसडीआरएफ व कई जिलों का दमकल पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहा है. सीएम मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाकर तत्काल उचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. पटाखा फैक्ट्री में ज़ोरदार धमाके से लगी भीषण आग से थर्रा उठा हरदा ! आधा दर्जन लोगों के मारे जाने की खबर, कई घायल
हरदा पटाखा फैक्ट्री में आग
मध्य प्रदेश के हरदा जिले के मगरधा रोड पर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कुछ मिनटों में फैक्ट्री आग के गुबार में तब्दील हो गई. आसमान व पूरे क्षेत्र में काला-काला धुआं दिखाई दे रहा था. तस्वीरें काफी भयावह हैं, वहीं आसपास घरों में मौजूद लोग धमाकों की आवाज सुनकर इधर-उधर भागते नजर आए. इलाकाई लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस व दमकल को दी गयी. आग इतनी ज्यादा विकराल थी कि कोई पास में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.आधा दर्जन की मौत की खबर, भारी संख्या में लोग घायल
बताया जा रहा है कि उस फैक्ट्री के अंदर भारी संख्या में मजदूर कार्य कर रहे थे और उसके आसपास ही करीब 30 से 40 मकान भी बने हुए हैं. आनन फानन में जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया इसके साथ ही दमकल की गाड़ियों की संख्या को और बढ़ाया और रेस्क्यू करना शुरू किया. माना जा रहा है कि इस दर्दनाक और भीषण हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है तो वहीं कई लोगों के घायल भी है.
सीएम ने घटना की ली जानकारी दिए व्यवस्था के निर्देश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले को लेकर आपात बैठक बुलाई है जिस पर उन्होंने मंत्री उदय प्रताप सिंह समेत अन्य लोगों को निगरानी रखने के निर्देश दिया. साथ ही कई जिलों के अस्पतालों में बर्निंग यूनिट को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. पटाखे के तेज धमाकों से यह क्षेत्र थर्रा उठा. उसे साफ अंदाजा लगाया था कि उसे फैक्ट्री में कितना बारूद रहा होगा फिलहाल अभी एसडीआरएफ टीम लगातार रेस्क्यू करने में जुटी हुई है यह भी बताया जा रहा है की फैक्ट्री के आसपास कई घरों को खाली कर दिया गया है तो वहीं कुछ घरों में नुकसान भी हुआ है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments