Breaking

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

फेक IRS अधिकारी बन महिला DSP से कर ली शादी, मैट्रिमोनियल साइट से रची साजिश


 एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ धोखाधड़ी हो गई। महिला डीएसपी अधिकारी हैं। दरअसल, खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर आरोपी ने महिला से शादी कर ली। झूठ बोलकर शादी करने के बाद जब तलाक हुआ तो आरोपी महिला के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठने लगा। आरोपी को थाना कौशांबी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ इस पूरे केस की हैरान कर देने वाली कहानी भी सामने आई है।दरअसल, आरोपी ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर महिला पुलिस अधिकारी से संपर्क किया था। उसने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी बताया। जालसाज ने कहा कि वो रांची में आयकर उपायुक्त के रूप तैनात है। इसके बाद साल 2018 में डीएसपी और आरोपी की शादी हो गई। शादी के बाद महिला को पता चला कि उसके पति ने 2008 बैच के एक आईआरएस अधिकारी जैसा ही अपना नाम होने का फायदा उठाया और उसके साथ धोखाधड़ी की।
अपने पति की सच्चाई जानने के बाद महिला परिवार चलाने की कोशिश करती रहीं लेकिन आरोपी अपने भाई और पिता के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने लगा। आरोपी ने महिला के नाम से लोन ले लिया और फिर फर्जी हस्ताक्षर कर उनके खाते से 15 लाख रुपए भी निकाल लिए। इन सब से परेशान होकर तीन साल पहले महिला ने आरोपी से तलाक ले लिया था लेकिन इसके बाद भी जालसाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। वह पीड़िता के पुलिस में होने का फायदा उठा ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठता रहा।आरोपी दूसरी शादी करने के बाद भी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना महिला व उनके बच्चे के फोटो डालकर अश्लील व अशोभनीय टिप्पणी करता रहा। बीते दिनों उन्हीं का नाम लेकर एक व्यक्ति को कार से घसीटने की भी धमकी दी। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि पीड़िता ने थाना कौशांबी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments