प्रयागराज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक महिलामंडल कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई ।बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता,जिला अध्यक्ष लालू मित्तल महानगर अध्यक्षअनिमेष अग्रवाल जिला महिला अध्यक्ष रतना जायसवाल की सहमति से अपूर्व चंद्रा को महानगर महिला अध्यक्ष , रेनू राज सिंह को महानगर महिला महामंत्री,नीलम केसरवानी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।बैठक की अध्यक्षता विपिन गुप्ता क्षेत्रीय प्रभारी द्वारा की गई और नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए मातृशक्ति को मुख्य धारा में जोड़ने का आवाहन करते हुए संगठन का विस्तार करने के बारे में बताया !महानगरअध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने शीघ्र ही बाजार बाजार संगठन के विस्तारके बारे में योजना व तरीके से गठन करने के बारे मेंबताया जिला अध्यक्ष महिला रतना जायसवाल ने अपूर्वा चंद्रा को महानगरअध्यक्ष ,रेनू राज सिंह को महामंत्री ,नीलम केसरवानी के उपाध्यक्ष बनने की औपचारिक घोषणा कीlऔरआवश्यक नियम प्रोटोकॉल दिशा निर्देश दिया ! बैठक में मुख्य रूप से रमन गुप्ता जय हिंद संगठन मंत्री मनोज महेश्वरी पूजा जायसवाल काजल पटेल विनीता अग्रहरि ,सुधा मिश्रा नेहा केसरवानी ,रीना निषाद निधि केसरवानी पूजा जायसवाल सीमा केसरवानी मीनू गुप्ता आदि अनेक महिला उपस्थित रही!
बुधवार, 28 फ़रवरी 2024
Home
/
जनपद
/
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महिला महानगर अध्यक्ष अपूर्वा चंद्रा महामंत्री रेनू की नियुक्ति
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महिला महानगर अध्यक्ष अपूर्वा चंद्रा महामंत्री रेनू की नियुक्ति

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments