Breaking

शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

बांकेगंज ( खीरी) / छुट्टा पशु से टकराकर युवक घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

    संवाददाता बांकेगंज। शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात बजे बांकेगंज ब्लॉक मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर छुट्टा पशु से टकराकर बाइक सवार बाइस वर्षीय अरमान पुत्र लायकली निवासी अमीन नगर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर परिजन उसे बांकेगंज सीएचसी लेकर गए जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
      विकास खंड बांकेगंज के ग्रंट नंबर 10 के गांव अमीन नगर निवासी अरमान काफी समय से गुजरात में रहकर काम कर रहा था। 8 फरवरी को वह गुजरात से लखीमपुर स्थित अपने नाना के घर आया था। 9 फरवरी की शाम वह लखीमपुर से बांकेगंज के लिए निकला था। करीब साढ़े सात बजे जब वह झाऊपुर मोड़ के पास पहुंचा। अचानक खेत से निकलकर छुट्टा पशु सड़क पर आ गया जिससे बाइक टकरा गई और वह उछलकर सड़क के किनारे लगे खंभे से टकराया जिससे वह वहीं बेहोश हो गया। कान और सिर से खून निकलने लगा। झाऊपूर गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उसे पहचान लिया उनमें से एक ने उसके परिजनों को फोन करके घटना की जानकारी दी जिससे परिवार और गांव के लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। आनन फानन में उसे  लेकर बांकेगंज सीएचसी पहुंचे जहां उसकी स्थिति गंभीर देखकर मौजूद चिकित्सक ने उसे जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। शनिवार को शुभ उसकी स्थिति में सुधार की जानकारी मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments