Breaking

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

प्रयागराज संस्कार भारती / अवलोकन तीरथराजु चलो रे" के अंतर्गत "रामोत्सव" का शुभारंभ

प्रयागराज।संस्कार भारती प्रयागराज एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के सहयोग से दिनांक 12 फरवरी से 22 फरवरी,2024 तक आयोजित 11 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव "अवलोकन तीरथराजु चलो रे" में "रामोत्सव" का उद्घाटन माननीय न्यायमूर्ति सुधीर नारायण जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।संस्कार भारती के काशी-प्रांत के प्रयागराज विभाग संयोजक सुशील राय ने अंग-वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय का स्वागत किया।संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार मिश्र ने मंच-संचालन एवं कार्यक्रम की उद्घोषणा करते हुए समस्त अतिथिगण का शब्द-सुमनों से स्वागत किया तथा कार्यक्रम की जानकारी दी।ढोल बजाओ मंगल गाओ राम आ रहे हैं मेरे राम आ रहे है" से अपने भजन के आरंभ से ही पूरे वातावरण को गायक मिश्रा ने भक्तिरस में डुबो दिया।उनके द्वारा प्रस्तुत अन्य भजन-गीतों में आर्गन पर प्रमोद कुमार,ढोलक पर प्रवीण कुमार तथा पैड पर राजेन्द्र कुमार ने संगत की।
लोकगीत गायिका प्रियंका चौहान ने "कौशल्या दशरथ के नंदन राम ललाट पर शोभित चन्दन" भजन पर श्रोतागण झूम उठे।दिव्या सिंहएवं श्वेता ने कोरस दिया।ऑर्गन पर दीपक कुमार,पैड पर राजन तथा ढोलक पर राजेन्द्र चौधरी ने खुबसूरत संगत की।
बिरहा के प्रतिष्ठित कलाकार रामबाबू यादव ने "जानकी जान की प्यासी जान की भिक्षा मांगे।गौरव-घमंड के त्यागे मितवा" की टेरी के साथ "अंगद-रावण" प्रसंग सुनाकर श्रोताओं का आल्हादित कर दिया।हारमोनियम पर सूर्यभान यादव,ढोलक पर वीरेन्द्र कुमार,सह-गायक-बलराम यादव,रणजीत सिंह एवं झांझ पर बुधेश्वरा नंद ने संगत की।कार्यक्रम के समापन पर संस्कार भारती के मंत्री विभव शंकर मिश्र ने किया।
संस्कार भारत जिला अध्यक्ष गिरिजाशंकर मिश्र राजन जी,महामंत्री धनंजय शाश्वत,विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष डॉ इन्दु शर्मा,महानगर इकाई की उपाध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा,कोषाध्यक्ष शम्भूनाथ श्रीवास्तव चित्रकला संयोजक रवीन्द्र कुमार कुशवाहा तथा शुभम भूषण आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments