Breaking

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

शाहजहांपुर / असहाय बीमार के घर पहुंचकर समाजसेवियों ने जलाया मानवता का दीप

● बीमार मंजू देवी के घर पहुंचे समाजसेवी मनोज और अमरपाल

● क्षयरोग से पीड़ित मंजू देवी को मदद की दरकार 

पुवायां,शाहजहांपुर। कहते हैं कि जब ईश्वर की नज़र  जब टेढ़ी होती है तो व्यक्ति दर-दर ठोकर खाने को मजबूर हो जाता है । 3 साल पहले पति की मृत्यु हो जाने के बाद रोजी रोटी की तलाश में खुले आकाश के नीचे आवास के लिए अपने अवयस्क बच्चों के लिए दर -दर घूमती रही।
कुछ लोगों की मदद से जैसे तैसे आवास मुहैया तो हो गया। कुछ लोगों ने खाने-पीने की मदद भी की लेकिन वह पर्याप्त नहीं नहीं रही। छय रोग विभाग की ओर से मिलने वाली आर्थिक और चिकित्सा मदद भी मंजू देवी को नहीं प्राप्त हो रही है और न ही अभी तक कोई चिकित्सा अधिकारी ने उनके इलाज की जिम्मेदारी ली है। जिससे मंजू के नन्हे मुन्ने बच्चों का पालन पोषण भी सही से नहीं हो पा रहा है।
बता दें कि क्षेत्र के गांव कंजा निवासी मंजू देवी लंबे समय से क्षय रोग से लड़ रही विधवा मंजू देवी के बीमार होने की सूचना पाकर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज शर्मा और अमरपाल गुप्ता एडवोकेट ने पुरेना ग्राम पंचायत की गांव सभा कंजा की मंजू देवी के घर पहुंचकर खाद्यान्न आदि और दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट कर मदद की। मनोज शर्मा ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता और कवि प्रदीप वैरागी द्वारा गुरुवार को मंजू देवी की भुखमरी और बीमारी की सूचना पाकर उनके घर जाकर उन्हें कुछ राहत सामग्री भेंट की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments