● संगीत का असर हमारे शरीर और मन दोनों पर पड़ता है- हेमचंद्र
प्रयागराज विद्या ;भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के संयोजन में चार दिवसीय क्षेत्रीय संगीत वर्ग का शुभारंभ हुआ, जिसमें लखनऊ, कानपुर, सुल्तानपुर, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, झांसी एवं सीतापुर जिलों के प्रतिभागी उपस्थित रहे l
संगीत वर्ग का शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद जी ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया l तत्पश्चात क्षेत्रीय संगीत संयोजक मनोज गुप्ता ने संगीत वर्ग की प्रस्ताविकी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत एवं परिचय कराया l प्रथम दिन के वर्ग को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हेमचंद्र जी ने बताया कि विद्या भारती के पांच प्रमुख आधारभूत विषयों में संगीत का प्रमुख स्थान है, उन्होंने बताया कि जिस तरह हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक खाने की आवश्यकता पड़ती है ठीक उसी तरह हमारी आत्मा को स्वस्थ और सकारात्मक रखने के लिए संगीत की आवश्यकता पड़ती है। आप चाहे कितने भी व्यस्त क्यों ना हों हम यही कहेंगे कुछ समय अपने लिए भी निकालिए और संगीत का संग अपनाइए। वजह, कई शौध यही बताती है कि संगीत का असर हमारे शरीर और मन दोनों पर पड़ता है।तत्पश्चात विद्या भारती द्वारा निर्धारित तीन वार्षिक गीतों, पूर्व माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं हेतु "राष्ट्र धर्म कर्तव्य मार्ग पर निशिदिन दिन बढ़ते जाएंगे" , प्राथमिक कक्षाओं हेतु "नन्हे मुन्ने भोले भाले शूरवीर हम सच्चे हैं" तथा संस्कृत गीत "विद्या भारती शिक्षा वीणा गुंजति लोके निरंतरा" का सभी प्रतिभागियों द्वारा बारी-बारी से अभ्यास किया गया l इन गीतों के अलावा तीन हिंदी गीत, जिसमें दो माध्यमिक एक प्राथमिक एवं एक क्षेत्रीय भाषा के गीतों का भी चयन किया गया l चार दिन चलने वाले इस क्षेत्रीय संगीत वर्ग में विद्या भारती में चलने वाले संगीत के पाठ्यक्रमो और नित्य प्रति होने वाले संगीत के क्रियाकलापों से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी lउक्त बैठक में क्षेत्रीय शारीरिक संयोजक जगदीश सिंह, क्षेत्रीय सह संगीत संयोजक बृजराज दुबे, गोरक्ष प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ मिश्रा, सह संयोजिका अरुणिमा श्रीवास्तव, कानपुर प्रांत संयोजक बृजेश कुमार, काशी प्रांत की संयोजिका रोली श्रीवास्तव एवं सह संयोजक राम जी मिश्रा ,आनंद जी प्रधानाचार्य, शिवजी राय, प्रवीण कुमार तिवारी, कपिल देव सिंह, रमेश चंद्र मिश्रा, रामचंद्र मौर्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, वर्ग का संचालन क्षेत्रीय संगीत संयोजक मनोज गुप्ता ने किया l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments