Breaking

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

एअरपोर्ट थानेदार ने फाड़कर फेंकी तहरीर, अपराधियों को बचाने में जुटी पुलिस

प्रयागराज : जनपद में एअरपोर्ट थानेदार का एक असंवैधानिक कारनामा सामने आया है, थाना में अपने  बेटे के साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर आई पीड़ित महिला की तहरीर को मौजूदा थानेदार अरूण कुमार द्विवेदी ने फाड़कर फेंक दिया, शिकायती पत्र फाड़ने का कारण पूछने पर थानेदार ने पीड़िता को उसके परिजनों समेत अपमानित करके थाना से बाहर निकाल दिया, जिससे साथ जाहिर हो रहा है कि एयरपोर्ट थाना प्रभारी पूरी तरह से बेलगांव है और अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बदमाश, हत्यारे, बम बनाने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं, थाने द्वारा धारा शिकायती पत्र आज कर फेंकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे पीड़िता की लड़की ने अपनी मोबाइल बना लिया था, इसी संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ अपराधी किस्म के लोग एक दूसरे को फोन करके बात कर रहे हैं कि पीड़िता के लड़के को 10000 रुपये देकर उसकी हत्या करा देंगे, एक व्यक्ति तो उसे गोली मारने के बात कह रहा है वहीं दूसरा व्यक्ति उसके 5000 रुपए के जिंदा बंद से उड़ा देने की धमकी दे रहा है, वायरल ऑडियो में यह सब साफ सुना जा सकता है, इसे मामले की शिकायत उसने थाना प्रभारी से किया लेकिन थाना प्रभारी ने उसे उल्टा ही डाट डपट कर थाना से भगा दिया और उसका शिकायती पत्र फाड़ कर वहीं फेंक दिया, मिली जानकारी के अनुसार धूमनगंज थाना अंतर्गत झलवा के रहने वाले आदेश कुमार पुत्र फूल ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 9 फ़रवरी 2024 को वह ट्रिपल आईटी चौराहे स्थित चिकन की दुकान पर चिकन खरिदने गया था तभी वही पर झलवा के रहने वाले कुछ दबंग व्यक्ति आये और उसे गाली गलौज करने लगे, विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसे लाठी डंडों, और तमंचे के बट से मार कर लहुलुहान कर दिया और उसके जेब में रखा 1500 रुपये भी निकाल लिए, किसी तरह पीड़ित वहां से भाग कर निकल आया, जिसके बाद परिजनों ने उसे नजदीकी किसी अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है ।पीड़ित आदेश कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि 11 फरवरी को उसकी मां उक्त दबंग लोगों की शिकायत लेकर थाना एयरपोर्ट गई थी जहां पर मौजूद थानेदार अरुण कुमार सिंह ने शिकायती पत्र को फाड़ कर फेंक दिया और अपमानित करते हुए उसके परिजनों को थाना से बाहर निकाल दिया जिसका एक वीडियो उसकी बहन ने अपने मोबाइल से रिकार्ड करके वायरल कर दिया हैं, फिलहाल ऑडियो और वीडियो को सुनने के बाद यही लग रहा है कि एयरपोर्ट थानेदार और धूमनगंज थानेदार की गोद में इन दिनों अपराधी, शूटर, बमबाज खेल रहे हैं सायद इन्हीं के संरक्षण में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराये जाने की मांग की है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments